नीमकाथाना - पीएम श्री गजानंद मोदी उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे जिला खेल स्टेडियम में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोकतंत्र के इस पवन पर्व पर उपखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नगर परिषद नीमकाथाना का "स्वच्छता रथ" रहा। स्वछता रथ में पीएम श्री गजानंद मोदी उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना की पांच बालिकाओं ने भाग लिया, जिनमें रविना वर्मा,दिपेक्षा शर्मा, प्रिया, मान्सी व कोमल रही। स्वच्छता की थीम पर निकाले गये स्वच्छता रथ में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 शहरी के क्रियान्वयन एवं स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूकता करने का संदेश दिया गया। राजस्थान एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रदर्शन भी किया गया। झांकी का उद्देश्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में लोगो की भागीदारी एवं स्वच्छता ऐप का उपयोग कर लोगो को जागरूक करना था। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय द्वारा अनेक प्रतिभाओ का सम्मान किया गया जिसमें नगर परिषद के सोनू कुमार सफाई कर्मचारी एवं दीपचंद यादव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
: