कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक में सुनी समस्याएं, अधूरे पड़े कामों पर हुई चर्चा, हर समस्या के तुरंत समाधान के दिए निर्देश
जोबनेर। ब्लॉक के अधिकारियों की कार्यशैली में उदासीनता की लगातार मिल रही शिकायतों पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जोबनेर ब्लाक के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आम जनता के कार्यो के प्रति चिंता करते हुए सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में अपने अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी व सही तरीके से काम करने के निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठक में मौके पर ही मंत्री द्वारा कई समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। भाजपा मंडल जोबनेर के अध्यक्ष ने बताया कि समन्वय बैठक में जोबनेर ब्लॉक क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान ज्वाला माता मंदिर के अधूरे रास्ते, मन्दिर श्री बावड़ी बालाजी के जीर्णोद्धार में हो रही देरी को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही सीएचसी जोबनेर के निर्माण को लेकर भी चिकित्सा अधिकारियों, पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। सफाई व्यवस्था व एसकेएन स्कूल जोबनेर के पेंडिंग टेंडर के मामले में नगर पालिका जोबनेर के अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पवार को तुरन्त प्रभाव से इन कार्यों को करने के निर्देश दिए बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों में हो रही धांधली को लेकर मुद्दा उठाया गया। इस पर मंत्री द्वारा पूरे मामले की जांच कर एसडीएम अभिमन्यु सिंह को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। समन्वय बैठक में जोबनेर डीवाईएसपी नरेंद्र कुमार, एसडीएम अभिमन्यु सिंह, जेवीवीएनएल विभाग से बालाराम चौधरी, एईएन दिनेश कुमार, नगर पालिका जोबनेर के अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पवार, चिकित्सा विभाग, पीएचईडी विभाग, बाल विकास विभाग, माइनिंग विभाग, वन विभाग एवं अन्य मौजूदा सभी विभागों से उनके विभाग में चल रहे कार्यक्रमों की लिखित रिपोर्ट मांगी गई।
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने क्षेत्र के विकास को बताया प्राथमिकता
समन्वय बैठक के अंत में मंत्री द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं करने का आश्वासन दिया गया। समन्वय बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष फूलचंद मीणा, भाजपा अध्यक्ष पंकज जोया, नगर पालिका जोबनेर अध्यक्षा मंजू सिंघी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंघी, मण्डल अध्यक्ष सरला कुमावत, मण्डल अध्यक्ष सुनील भामू, सरपंचगण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।