जाट महिला शक्ति संगम की तैयारियां पूरी..अविस्मरणीय पलों का साक्षी बनेगा जयपुर!

कल दुर्गापुरा के एग्रीकल्चर ऑडिटोरियम में होगा ऐतिहासिक आयोजन, देशभर की शिक्षित और सशक्त महिलाएं कार्यक्रम में जुटेंगी, 25 महिलाओं को मिलेगा वूमेन पावर अवार्ड

जयपुर। जाट समाज का महिला शक्ति संगम कल यानि 5 जनवरी को एग्रीकल्चर ऑडिटोरियम दुर्गापुरा जयपुर में होगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा, समाज सेवा, प्रशासन, खेल, कला, चिकित्सा, उद्योग, व्यापार-वाणिज्य और राजनीति में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं एवं प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी हरिराम किंवाड़ा ने बताया कि समारोह में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक मोटिवेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण होगा। इस अवसर पर अलग-अलग सेशन में पैनल डिस्कशन होगा जिसमें संघर्ष से सफलता की पाने वाली सक्सेस स्टोरी साझा की जाएगी। कार्यक्रम के उत्साह को देखते हुए जिम्मेदार व्यक्तियों को महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए सुनिश्चित किया गया है। आयोजन समिति की सदस्य एडवोकेट सारिका चौधरी, अंकलेश जाखड़, जश्न कौर और डॉ. सुमन चौधरी समेत टीम ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।

Most Read