पक्षियों और प्रकृति को बचाने के लिए परिंडा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जयपुर। विद्याधरनगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों और प्रकृति को बचाने के लिए ग्रीन पार्क में परिंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभांरम्भ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.संजय बियानी , डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल , अस्सिटेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी ,बी.एड प्राचार्या डॉ. एकता पारीक और सभी विद्यार्थियों द्वारा 200 से ज्यादा परिंडा लगाकर किया। इस अवसर पर कॉलेज के ​डायरेक्टर डॉ.संजय बियानी ने कहा कि पक्षी और प्रकृति हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। प्रकृति स्वस्थ्य है तो हम स्वस्थ्य है। इसलिए सभी लोग अपने घरों के बाहर जहां पक्षियों की संख्या अधिक हो वहां पर परिंडे लगाए। 

मौके पर डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल ने ​कहा कि गर्मी में जिस तरह मनुष्य के शरीर में पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है, उसी तरह पक्षियों के लिए भी पानी महत्वपूर्ण हो जाता है, कई बार भीषण गर्मी में पानी की कमी के कारण पक्षियों को अपनी जान गवांनी पड़ती है। इस बार गर्मी में कोई पक्षी प्यास के कारण काल का ग्रास ना बने, इसके लिए हम सबको प्रयास करने की आवश्यकता है।  वहीं अस्सिटेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी ने सभी को परिंडा लगाने और पक्षियों को बचाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों द्वारा पंछी बचाओं परींडा लगाओं का संकल्प लिया गया।