उदयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी दृष्टि 2024 की बैठक का आयोजन उदयपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा, विधायक पुष्कर डांगी, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने भाग लिया। इस बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं बेहतरीन कार्य करने वाले पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद एवं संगरिया विधायक, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड एवं यशवीर सूरा संभाग प्रभारी सतवीर चौधरी ने किया। इस दौरान बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी समय की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि हमें संगठन की रीति-नीति को मजबूती से गांव ढाणी तक ले जाना होगा और युवा कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि युवा कांग्रेस के सिपाही मजबूती से काम करें और आगे सांसद विधायक बनने का मौका भी हम आप साथियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस का जुडाव सीधा राहुल गांधी से है। राहुल गांधी की सोच है कि युवाओं को राजनीति की अग्रिम पंक्ति में लाया जाए।