राजधानी जयपुर में आलमीन स्टूडियो द्वारा इसी साल आयोजित होने जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट एमएमटी मॉडल इंडिया 2021 सीजन 2 एवं एमएस प्लस साइज टॉप मॉडल इंडिया 2021का वैशाली नगर स्थित ग्लैम इंडिया स्टूडियो में पोस्टर लॉन्च किया गया।
आयोजक अशफाक शाह ने बताया कि यह एक नेशनल लेवल का ब्यूटी पेजेंट है जिसमे पूरे भारत से मिस व मिसेज केटेगरी और प्लस साइज केटेगरी के मॉडल्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
एमएमटी मॉडल इंडिया 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं जिसमें 500 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसका पहला ऑडिशन 7 मार्च को गुजरात में आयोजित किया जाएगा।
इस शो के पहले पोस्टर लॉन्च के दौरान शो आयोजक अशफाक शाह के साथ साथ मिस एन्ड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, एंकर प्रीति सक्सेना के साथ ही मॉडल्स ऋषिका मुदगल, स्नेहा राठौड़, जया मनराल, वरीयता सिंह, व निशी दुबे मौजूद रहे।