सरस के टैंकर से दूध चुराकर मिलावट कर रहे थे बदमाश, ड्राइवर गिरफ्तार दो फरार

 जयपुर@ जिले के दूदू क्षेत्र में देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूध के टैंकरों में चोरी कर मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इसमें एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में जयपुर दिल्ली हाईवे स्थित ढाबे पर रेड मारकर गिरोह को मिलावट करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके साथ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही दूध का टैंकर भी जब्त कर लिया गया है।जानकारी अनुसार, पुलिस की टीम को मौजमाबाद स्थित एक ढाबे पर दूध के टैंकर में मिलावट करने की सूचना मिली थी। इस दौरान मौके पर पहुंची टीम ने गिरोह के एक सदस्य को टैंकर में से दूध चोरी कर मिलावट करते पकड़ा। जहां सरस दूध के टैंकर में करीब 20 हजार लीटर दूध भरा था। जिसमें आरोपियों द्वारा करीब 3 ड्रम दूध चुराया गया था। जिसके बाद टैंकर के दूध में मिलावट कर फिर मात्रा बराबर कर दी जाती थी।

 

Most Read