लसाड़ा स्कूल में लंच के टाइम हुई घटना, बच्ची की मां के द्वारा ही किडनैप करने का लगाया जा रहा अंदेशा
गनोड़ा। गढ़ी उपखंड के लसाड़ा गांव में छठी कक्षा की बच्ची को कार में बिठाकर किडनैप करने की घटना सामने आई है। मामला लसाड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है जिसमें छठी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची तमन्ना पाटीदार को एक महिला के द्वारा अगवा कर लिया गया। घटना लंच के समय हुई जब स्कूल में लगे नल पर तमन्ना अपनी थाली धोने गई थी। तभी एक कार उसके पास आकर रुकी तथा कर में बैठी महिला ने नए कपड़े पालोदा से दिलाने की बात तमन्ना से की। इसके बाद तमन्ना को हाथ पकड़ कर गाड़ी में बिठा दिया। जब महिला तमन्ना को गाड़ी में बिठा रही थी तब उसकी सहेलियां यह सब कुछ देख रही थी तथा जैसे ही कार स्कूल के पास से होकर तेज रफ्तार में निकल गई तब बच्चियों को कुछ गलत होने का शक हुआ। बच्चियों ने इसकी सूचना विद्यालय स्टाफ को दी जिसके बाद विद्यालय का स्टाफ भी हरकत में आया तथा बच्ची के अभिभावक एवं गांव के ग्रामीणों को सूचना दी। सभी ने मिलकर आसपास तलाश की लेकिन कार व तमन्ना का कहीं पता नहीं चला। इस पर पालोदा में जाकर सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें एक कार जो गुजरात पासिंग की थी तथा इसी कार में महिला के द्वारा तमन्ना को बिठाकर ले जाने की बात सब कर रहे हैं।
मामा के घर रहती है तमन्ना
तमन्ना पाटीदार अपने मामा वजेंग पाटीदार के घर पर लसाड़ा में ही रहती है तथा स्कूल रिकॉर्ड एवं आधार कार्ड के अनुसार उसके पिता की जगह उसके मासाजी ओड़ा निवासी कुबेर पाटीदार का नाम जुड़वाया गया है। कुबेर पाटीदार के द्वारा तमन्ना को गोद लिया गया है तथा मां के घर पर रहकर तमन्ना पढ़ाई कर रही है। इस पूरी घटना में एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कई सालों पहले तमन्ना की मां रंजा पाटीदार के द्वारा तमन्ना को छोड़कर कई और चले जाने की बात सामने आ रही है। रंजा कई सालों पहले अपने ससुराल से चली गई थी तथा कई और जाकर शादी कर ली थी। ऐसे में तमन्ना को कुबेर पाटीदार ने गोद लिया तथा मामा वजेंग पाटीदार उसका पालन पोषण कर रहे हैं।
मां के द्वारा ही किडनैप करने का लगा रही पुलिस अंदेशा
घटना दोपहर 1:30 बजे के बाद हुई जिसमें एक महिला जो तमन्ना को कार में अपने साथ बिठाकर ले जाती है वह तमन्ना की मां ही होने का अंदेशा पुलिस लगा रही है। दरअसल जिन तमन्ना की सहेलियों एवं अन्य बच्चियों से बात की गई तब बच्चियों ने महिला का एक दांत पीले कलर का यानी गोल्डन पालिश किया हुआ बताया तथा तमन्ना की मां रंजा का भी एक दांत पीले कलर का होना परिवार वालों ने एवं गांव वालों ने बताया। इसी आधार पर पुलिस एवं सभी लोग तमन्ना को अपने साथ ले जाने वाली रंजा ही है ऐसा अंदेशा लगा रहे हैं। देर रात तक गढ़ी सीओ सुदर्शन कुमार एवं गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार तथा लोहारिया थाने की टीम घटना पर नजर बनाई हुई थी। पुलिस का भी यही मानना है कि जो नंबर पुलिस को प्राप्त हुआ है वह रंजा बैंन के नाम से है। इस आधार पर मां के द्वारा ही बेटी को ले जाने की बात सामने आ रही है। लेकिन देर रात तक तमन्ना को कौन एवं कहां ले गया इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस ने दो-तीन गांवो में पूछताछ की तथा पूछताछ में सामने आया कि रंजा वर्तमान में अहमदाबाद रहती है तथा जिस गाड़ी में तमन्ना को ले जाया गया वह गुजरात पासिंग की ही थी। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी जगह से इनपुट लेकर इस मामले पर पुलिस खुलासा कर देगी।