ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर की संगठनात्मक बैठक आयोजित, संगठन की मजबूती पर दिया जोर

जयपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर द्वारा संगठनात्मक सभा नारायण पैराडाइस गार्डन में आयोजित की गई। ब्लॉक अध्यक्ष उमराव सिंह यादव ने वैशाली ब्लॉक की ओर से सभी अतिथियों को माला, साफा एवं दुपट्टा  पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक के पूर्व मुख्य प्रवक्ता अमर मंडावरा ने बताया कि झोटवाड़ा विधानसभा के प्रभारी प्रियकांत (पिंकी गौड़), जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल लाल मीणा झोटवाड़ा विधायक प्रत्याशी अभिषेक चौधरी मुख्य अतिथि रहे एवं अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष उमराव सिंह यादव ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रभारी गौड़ ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूती देने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधायक प्रत्याशी अभिषेक चौधरी ने झोटवाड़ा में संगठन को पुन: खड़ा किया।  
जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल मीणा ने कहा कि संगठन में उन्ही कार्यकर्ताओं को जगह दी जायेगी जो संगठन में सक्रिय ईमानदारी से काम करेगा।  विधायक प्रत्याशी अभिषेक ने प्रभारी एवं अध्यक्ष को अवगत कराया कि झोटवाड़ा विधानसभा में संगठन को मजबूती देने के लिए मासिक सभा का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रत्येक कार्यकर्ता की बात मंच पर रखी जाती है।  सभा में पीसीसी पूर्व सचिव हरीश यादव, सुरेंद्र गुप्ता, पीसीसी सदस्य अशोक शर्मा, मदन बागड़ा, जयपुर ग्रामीण ओबीसी अध्यक्ष नानूराम कुमावत, रमेश बागड़ा, मोहन  जेवरिया, हरिनारायण भामणिया, अंजू गुप्ता, भारती कुमावत, धावास मंडल अध्यक्ष अनिल माथुर एवं अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित  किया।  अंत में ब्लॉक अध्यक ने सभी का आभार प्रकट किया।

Most Read