जोबनेर के ड्योढी कस्बे के दलालों ढाणी से गुरुवार शाम श्री वीर तेजाजी महाराज की गाजे बाजे के साथ लीलण घोड़ी पर तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई, बिंदोरी में सजी हुई लीलन घोड़ी पर तेजाजी के घोडेला भीवाराम धायल,कमल धायल को सजा धजा कर डीजे पार्टी के साथ लिलन घोड़ी पर बैठाकर हैरत अंगेज बिंदोरी निकाली गई, बिंदोरी के संयोजक मोहन दलाल, सुरेश भटेश्वर ,सुशील चौधरी ने बताया कि लोगों की आस्था के प्रतीक तेजाजी महाराज की बिंदोरी दलालों की ढाणी से सांय 9 बजे रवाना होकर अत्यधिक जनसैलाब व ढोल नगाड़े, डीजे, घोड़ी के साथ ड्योढी तेजाजी महाराज के मंदिर तक रात 10.30 बजे तक तेजाजी की बिंदोरी निकली गई। बिंदोरी मैं रतनलाल,देवाराम,गोपाल धायल,सुशील चौधरी,हनुमान,कालूराम, गोरधन,राजेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Tuesday : January 21, 2025
08 : 12 : 15 AM