नेवटा में ‘ऐतिहासिक और अभूतपर्व आयोजन’..यादगार बना जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह!

श्री वीर तेजाजी बगीची में रचा गया इतिहास, जाट समाज स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, एक मंच पर आई समाज की विभूतियां; वक्ताओं नेद किया प्रोत्साहित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

कार्यक्रम में 450 प्रतिभाओं एवं 90 के करीबन सरकारी सेवाओं में चयनित कर्मचारी सम्मानित, 55 राज्य स्तरीय, 35 राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को भी सम्मान से नवाजा


जयपुर/बगरू। नेवटा स्थित श्री वीर तेजाजी बगीची एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनी। आयोजन ही कुछ ऐसा था कि एक मंच पर जाट समाज की विभूतियां मौजूद थी और प्रतिभाओं के सम्मान के साथ ही समाज की वर्तमान और भावी परिस्थितियों पर मंथन किया गया। दरअसल, नेवटा में रविवार को जाट समाज स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं, कक्षा 10 व 12 में तहसील स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं सहित राज्य या केन्द्र सरकार में चयनित, नेट जेआरएफ, नीट आदि में प्रवेश पाने वाले, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विजेता टीम के समाज के खिलाडिय़ों का मेडल, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया। समारोह में करीब 450 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीताराम जाट निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहे। समारोह में विशिष्ठ अतिथि रमा देवी चौपड़ा जिला प्रमुख, पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र चौधरी, हिम्मत सिंह एसडीएम सांगानेर, दिलीप चौधरी एडिटर दैनिक भास्कर, राकेश कुमार एसडीएम फागी, राजेश चौधरी आरटीओ अधिकारी, मदन देगड़ा डिप्टी कमिशनर जीएसटी, संजय गोरा एसडीएम, प्रभाती लाल जाट पूर्व एडीएम, जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष भैरुराम डागर, एसडीएम संजय गोरा, पूर्व प्रधान लक्ष्मण हरितवाल, एडिशनल एसपी प्रभाती लाल, आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भैरू राम डागर, सरपंच संघ अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, पूर्व राज्य क्रीडा मंत्री सतवीर चौधरी, वन विभाग रेंजर उदय सिंह, आएएस निर्मला चौधरी, हमारा समाचार के संपादक रामनिवास चौधरी, डॉ. अमित एवं पूर्व सहायक प्रबंधक रिजर्व बैंक आफ इंडिया केशव राम चौधरी थे। साथ ही इस मौके पर बंशीधर गढ़वाल, गोपाल चलावरिया, लक्ष्मण हरितवाल, शंकर खरबास, केशव राम, रामलाल जाट, गोविन्द राम, हनुमान मुंड, सतवीर चौधरी, डॉ. एनके गौरा, रमेश चलावरिया, कालूराम श्री वीर तेजाजी समितियों के सदस्य सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

450 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, उमड़ा समाज बंधुओं का सैलाब

कार्यक्रम में 450 प्रतिभाओं एवं 90 के करीबन सरकारी सेवाओं में चयनित कर्मचारियों का सम्मान किया गया। साथ ही 55 राज्य स्तरीय, 35 राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को भी सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम की ना सिर्फ सभी ने सराहना की बल्कि कहा कि ऐसे आयोजन आज के समय की आवश्यकता है और समय-समय पर ऐसे आयोजन समाज की प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए जरूरी है। सभी ने आयोजक ओम प्रकाया चौधरी को इस कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया एवं प्रतिभाओं को सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद समाज बंधुओं ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। 


प्रतिभाओं की हुई हौंसला अफजाई, वक्ताओं ने किया प्रोत्साहित
जाट समाज स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह के इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं की हौंसला अफजाई तो होती ही हैं, साथ ही अन्यों को प्रेरणा मिलती हैं। वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम आयोजक ओमप्रकाश चौधरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उन्होंने आयोजन को सफल बनाने वाली समर्पित टीम को भी धन्यवाद दिया।