जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र का फंदे पर लटका शव मिला

जयपुर@ शहर के हरमाड़ा इलाके में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र का शव फ्लैट के कमरे में पंखे के कड़े लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों को खबर दी तो घर में कोहराम मच गया। मामले में युवक की मौत को पुलिस प्रारंभिक तौर पर खुदकुशी मान रही है। वहीं, मृतक युवक के पिता ने बेटे के सुसाइड करने की बात से इंकार कर दिया। पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने हरमाड़ा थाने में इस संबंध में रिपोर्ट भी दी है। उन्होंने बेटे के कुछ दोस्तों पर संदेह भी जताया है। ऐसे में पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलवाकर पड़ताल करवाई। मौके पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

शव को देखकर पिता को हुआ शक

पुलिस के मुताबिक, मृतक मनीष हरमाड़ा के उन्नति विहार क्षेत्र में स्थित एक फ्लैट में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह मंगलवार देर रात को फंदे पर लटका हुआ मिला। उधर, जिस तरह से उसका शव लटका हुआ था उस स्थिति को देखकर विरोधाभास पैदा हो रहा था। मनीष के पिता रामधन कहना है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता। पिता का आरोप है कि मनीष अपने बैड पर कपड़े की पतली रस्सियों के सहारे पंखे के कड़े से लटका हुआ था। उसके घुटने बैड पर ही मुड़ रहे थे। उसकी स्थिति देखकर सुसाइड का मामला नहीं लग रहा था। ऐसे में अब पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है।