जयपुर। जीनियस अबेकस सेंटर करधनी पर इंटरनेशनल अबेकस वल्र्ड कप 2025 में भाग लेने वाले बच्चों का पुरस्कार और प्रमाण पत्र समारोह का कार्यक्रम रखा गया। इंटरनेशनल अबेकस वल्र्ड कप 2025 में जीनियस किड्स अबेकस करधनी के 20 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से 18 बच्चों ने चैंपियन और रनअप पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही दो बच्चों भव्य शर्मा और राजवीर सिंह चौहान ने चैंपियन ऑफ चैंपियन का पुरस्कार भी जीता। विजेता बच्चों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह ट्रॉफी और मेडल संस्था के निदेशक भवानी सिंह चौहान ने प्रदान किए।
: