जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड पर पेनल्टी और ब्याज माफ करने पर विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का दुपट्टा पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान सीकर रोड ट्रांसपोर्ट नगर में वंचित आवंटियों की तृतीय लॉटरी निकालने, ट्रासंपोर्ट नगर योजना में निकले प्लॉटों की लीज मनी कम करने के लिए विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मीटिंग भी की। विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने द्वितीय लॉटरी में निकले हुए भूखंड धारकों के लिए लीज मनी में कुछ छूट देने एवं ट्रांसपोर्ट नगर योजना से वंचित रह गए ट्रांसपोर्टर के लिए तृतीय लॉटरी निकालने की मांग की। उन्होंने बताया कि सभी ट्रांसपोर्टर न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में जाने को तैयार हैं लेकिन सरकार और जेडीए वंचित रह गए ट्रांसपोर्टोंस के लिए एक नई लॉटरी निकाले। ट्रांसपोर्ट नगर में अभी जेडीए के पास काफी जगह शेष पड़ी हुई है उस जगह में सरकार और जेडीए चाहे तो वंचित ट्रांसपोर्टों के लिए तृतीय लॉटरी निकाल सकती है जिससे जयपुर शहर प्रदूषण एवं जाम मुक्त भी हो सकता है।
यूनियन ने डिप्टी सीएम के समक्ष रखी कई अन्य मांगें, मिला आश्वासन
साथ ही यूनियन ने टोडी मोड पर बन रहा ओवर ब्रिज भी ट्रांसपोर्ट नगर कट पर बनने, ट्रांसपोर्ट नगर योजना में नई सडक़ें, पानी, बिजली की सुचारू व्यवस्था करने, ट्रांसपोर्ट नगर योजना में सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी भी संचालित करने जहैसी मांगों को सांझा किया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही जेडीए से मीटिंग करके सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष जगदीश चौधरी, महासचिव राहुल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गोयल उपस्थित रहे।