शुभांकर त्यागी के ऑल राउण्ड प्रदर्शन तथा कुशाग्र ओझा की शानदारी पारी की मदद से जीता फाइनल मुकाबला, सेन्ट टेरेसा स्कूल को 102 रन से हराया
जयपुर। क्रॉस ओवर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल चैलेन्जर ट्रॉफी के अन्तर्गत खेले गए फाइनल मुकाबले में शान्ति एशियाटिक स्कूल के कुशाग्र औझा 83 रन (65 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) तथा शुभांकर त्यागी 75 रन व 6 रन पर 5 विकेट के ऑल राउण्ड प्रदर्शन की बदौलत सेन्ट टैरेसा स्कूल को 102 रन से हराकर फाइनल मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर शांति एशियाटिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभांकर त्यागी 75 रन (95 गेंद 5 चौके 1 छक्का) के साथ मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे। बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाग्र औझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन (65 गेन्द, 9 चौके, 1 छक्का) तथा ओशनिक ग्रोवर 35 रन के साथ मिलकर निर्धारित 40 ओवर में 240 रन ऑलआउट पहुंचा दिया। गेंदबाजी में सेन्ट टैरेसा स्कूल की ओर से आरव खान 35 रन पर 4 विकेट, अभिषेक वर्मा 47 रन पर 2 विकेट, दक्ष चौधरी 40 रन पर 2 विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे। जवाबी पारी में सेन्ट टैरेसा स्कूल ने प्रशांत सिंह 54 रन तथा आरव खान 23 रन नाबाद को छोडक़र कोई भी बल्लेबाज शांति एशियाटिक स्कूल के गेन्दबाजों शुभांकर त्यागी 6 रन पर 5 विकेट, रौनक राकेश गुप्ता 38 रन पर 4 विकेट की गेन्दबाजी के समक्ष नहीं टिक सके तथा पूरी टीम 24.2 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गई। मैच का मैन ऑफ द मैच शुभांकर त्यागी 75 रन व 6 रन पर 5 विकेट को चुना गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कुशाग्र ओझा, मैन ऑफ द टूर्नामेन्ट शुभांकर त्यागी 176 रन व 8 विकेट को चुना गया।