करोड़ों की बेशकीमती 68 बीघा जमीन से जेडीए ने हटाया अतिक्रमण

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए बेशकीमती 68 बीघा जमीन पर किए गए कब्जे और निर्माण को तोडक़र अतिक्रमण मुक्त कराया। जेडीए के मुख्य प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैनाड दौलतपुरा में खसरा नंबर 300/1009, 381/365,389 जेडीए स्वामित्व की करीब 68 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई मिट्टी की डोल, सीमेंट के ब्लॉक के बाउंड्रीवाल, दीवार, लोहे का गेट लगाकर, तारबंदी कर, अतिक्रमण किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त जोन कार्यालय से अतिक्रमण प्रोफार्मा रिपोर्ट प्राप्त कर पूर्व में नोटिस जारी किए जाकर अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परंतु अतिक्रमणकर्ताओं की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाने पर सोमवार को जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया गया।