कृषि भूमि पर बसा रहे थे अवैध ‘जगन्नाथ सिटी’..जमकर चला पीला पंजा; जेडीए ने कर दिया ध्वस्त

जेडीए जोन-11 में ऊंती रोड पर 25 बीघा कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण किए काटी अवैध कॉलोनी, जेडीए प्रशासन ने जेसीबी चलाकर सडक़ों और बाउंड्री को किया ध्वस्त

बगरू। जेडीए प्रशासन ने सोमवार को कस्बे में अवैध कॉलोनी के खिलाफ तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया है। भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया है। जेडीए प्रशासन कि कार्रवाई के बाद भूमाफिया में हडक़ंप मच गया। जोन-11 प्रवर्तन अधिकारी भवानी सिंह तंवर ने बताया कि ऊंती रोड पर करीब 25 बीघा भूमि में जगन्नाथ सिटी के नाम से अवैध रूप से बिना भू रूपांतरण ही भूमाफियाओं द्वारा अवैध कालोनी काटी जा रही थी। जहां पर जेडीए प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाकर ग्रेवल सडक़ों को उखाड़ कर तोडफ़ोड़ की गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी जेडीए की ओर से जगन्नाथ सिटी में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई थी, जिसके बाद भूमाफियाओं द्वारा एक बार फिर कॉलोनी बसाने का प्रयास किया गया था। इस पर जेडीए ने फिर से एक बार कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया है। जेडीए परिवर्तन उप नियंत्रक गौरी शंकर बोहरा ने बताया कि जेडीए अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती से कदम उठा रहा है। अवैध कॉलोनियों का निर्माण शहरी नियोजन व भूमि उपयोग के नियमों का उल्लंघन है, जेडीए अधिकारियों ने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण स्वीकार्य नहीं है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।