बरसात ने खोली नगर निगम की पोल
खिरनी फाटक अंडर पास में भरा पानी
पानी का निकास नहीं होने पर आम आदमी परेशान
सोया हुआ है नगर निगम प्रशासन
क्षेत्रीय पार्षद भी हैं लापरवाह
विधायक भी नहीं दे रहे हैं ध्यान
बारिश से बेहाल
बिपरजाय तूफान का असर राजस्थान के कई जिलों में पड़ा है। जालौर, पाली, अजमेर ,बाड़मेर, राजसमंद में भारी बारिश हुई। इन जिलों में 9 हजार से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है। राजधानी गुलाबी नगर में भी इस तूफान की वजह से 2 दिन तक लगातार बारिश हुई लेकिन इस बारिश ने नगर निगम के कामकाज की पोल खोल कर रख दी है । खिरनी फाटक अंडर बाईपास पर पानी भरा हुआ है। इसकी निकासी की कोई व्यवस्था नगर निगम से अब तक नहीं हुई। आइए आपको दिखाते हैं किस तरह खिरनी फाटक अंडरपास से लोग अपने दुपहिया वाहन को निकाल रहे हैं। उनको डर है कि कहीं बाइक स्कूटर बंद हो गया तो फिर पानी में गिरने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। नगर निगम के नुमाइंदे इस इलाके से गुजरते हैं लेकिन आंख मूंद कर चले जाते हैं
इसी तरह का हाल खिरनी फाटक के आगे हाईवे के नीचे भी देखने को मिल रहा है। यहां पर भी पानी भरा हुआ है। यह रास्ता कनकपुरा की तरफ जा रहा है। चार पहिया वाहन हो या दो पहिया वाहन बड़ी ही कठिनाइयों से वह रास्ते को पार कर रहे हैं।