राष्ट्रवादी शिक्षक संघ के बैनर तले दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न

जयपुर। राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ(राष्ट्रवादी) का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जयपुर के सभागार में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में निवाई के  विधायक रामसहाय वर्मा, विशिष्ट अतिथि पार्षद नगर निगम ग्रेटर जयपुर, अंकित वर्मा, संयुक्त निदेशक संस्कृत शिक्षा शालिनी सक्सेना का सानिध्य प्राप्त हुआ।
आपको बता दे जहां राजस्थान के कोने-कोने से पधारे हजारों शिक्षकों ने सम्मेलन में शिरकत की। सम्मेलन में छात्र शिक्षक से सम्बंधित बिंदुओ पर विशेष चर्चा की गई। संस्कृत शिक्षा में मंडल व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग प्रखरता से सभी शिक्षकों ने मुख्यातिथि से की। सम्मेलन में राजस्थान के प्रत्येक जिले से शिक्षकों का प्रतिनिधित्व रहा। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में शिक्षकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने पधारे हुए अतिथियो का आभार जताया। मंच संचालन माधव शर्मा  ने किया।