दूदू में मनेगा सरकार की पहली सालगिरह का जश्न..12 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भजनलाल सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर दिए निर्देश

दूदू। वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने बताया कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को नोडल व सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 12 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन तथा प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक युवा सम्मेलन/रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम दूदू उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में होगा। इसी प्रकार 13 दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा। प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन व प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। साथ ही 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन का आयोजन उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में होगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर को अंत्योदय सेवा शिविर एवं महिला सम्मेलन का आयोजन होगा तथा 15 दिसम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जा सकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।