फिट इंडिया मूमेंट के तहत सी वी गार्डन में सेमिनार आयोजित

कोटा | फिट इंडिया मूमेंट के तहत यहाँ सी वी गार्डन में रविवार को सुबह "स्वास्थ्य जागरूकता एवं हमारा दायित्व" विषय पर सेमिनार आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिये गजराज सिंह मोठपुर को अभियान से जुड़े पदाधिकारियों ने मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। गुमानपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री ने शारीरिक फिटनेस को जीवन का एक तरीका बनाने के उद्देश्य से 29 अगस्त 2019 को "फिट इंडिया मूवमेंट" की शुरुआत की है। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य आसीन जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के जीवन के शारीरिक रूप से सक्रिय तरीके से व्यवहार में परिवर्तन करना है ।     फिट इंडिया मूमेंट तभी सफल होगा जब वह जन आंदोलन बने। इस अवसर पर सुनील शर्मा, हरेंद्र अग्रवाल, मुकेश हरचंदानी, राजेंद्र अजमेरा, हरेंद्र कश्यप, हरीश गुप्ता, गिरधर शर्मा, दीपक सक्सेना, बृजेश हरवानी, सुनील अग्रवाल, दर्शन सरदाना, नरेश कुमावत, संजय चाँदवानी सहित लगभग सौ सदस्य सेमिनार में मौजूद रहे।