आसलपुर रेलवे फाटक एक घंटे तक रहा बंद, फाटक के बीचोंबीच खड़ी हूई मालगाड़ी, वाहन चालक रहे परेशान

बोराज। अगर आप आसलपुर रेलवे स्टेशन फाटक से होकर गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाएं।यह फाटक एक घंटे तक बंद हो सकता है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार सुबह देखने को मिला। एक मालगाड़ी फाटक के बीचोंबीच खड़ी हो गई जिससे फाटक एक घंटे तक बंद रहा। फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई। इस दौरान खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों के बीच में से होकर लोग अपनी जान जौखिम में डालकर निकलते रहे। मगर रेलवे प्रशासन ने लोगों को रोकना भी उचित नहीं समझा। जानकारी के मुताबिक पेट्रोल की एक मालगाड़ी सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर फाटक पर आकर खड़ी हो गई जो करीब एक घंटे तक खड़ी रही। जिससे चोमू मंहला फलोदी मेगा हाइवे पर से गुजरने वाले वाहनों को फाटक पर एक घंटे तक फाटक के खुलने का इंतजार करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि भारत पैट्रोलियम के डिपो पर आने वाली मालगाड़ी अक्सर फाटक पर आकर रुक जाती है जिससे फाटक नहीं खुल पाता है ।