जयपुर। राजस्थान गौ सेवा समिति जयपुर द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर कुंतल विशनोई को गौतस्करी के संबंध में ज्ञापन दिया गया। समिति ने गौतस्करों को गोवंश के परिवहन की नियमों के विपरीत दी गई स्वीकृति की जांच करने बाबत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम अतिशीघ्र कारवाई करने बाबत ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजस्थान गो सेवा समिति जयपुर गोपाल घासल, सह संगठन मंत्री महेंद्र सिंह चारण, एडवोकेट मदन कुड़ी, कैलाश स्वामी, ओंकार झाझडा, बनवारी शर्मा ,भंवर लाल शर्मा ,महेंद्र शर्मा, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।