दूदू और मोखमपुरा पुलिस का शराब तस्करी पर बड़ा एक्शन, शराब से भरे 1563 कॉर्टन और 2 ट्रक जब्त; एक वाहन चालक गिरफ्तार, पंजाब से गुजरात ले जा जा रही थी अवैध शराब, फुलेरा में स्मैक बरामद
जयपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 करोड़ 55 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त किया है। पुलिस ने शराब से भरे 1563 कॉर्टन और 2 ट्रक को जब्त कर एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू, शिवलाल बैरवा ने बताया कि दूदू और मोखमपुरा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर के 1563 कॉर्टन और दो ट्रक को जब्त किया है। एक वाहन चालक जसराम चौधरी निवासी धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पंजाब निर्मित अवैध शराब पंजाब से गुजरात ले जा जा रही थी।
दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालौर की सूचना पर दूदू पुलिस ने एनएच 48 दांतरी में होटल जयपुर प्लाजा पर खड़े ट्रक को चैक किया, तो ट्रक में पुराने कपड़ों की कतरन की गांठों के नीचे भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर मिली। वाहन चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। ट्रक में कुल 821 कॉर्टन पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करें जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इन दिनों जयपुर ग्रामीण शराब तस्करी का नया रूट बन गया है। अभी 2 दिन पहले जिले की मनोहरपुर पुलिस ने भी अवैध शराब से भरे दो ट्रक पकड़े थे।
मोखमपुरा में तलाशी के दौरान 742 शराब के कार्टन जब्त
मोखमपुरा थाना अधिकारी संजय मीणा ने बताया कि जालौर पुलिस से सूचना मिली कि एक ट्रक हरियाणा से गुजरात जा रहा है। जो अभी बगरु से अजमेर की तरफ जा रहा है। जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। इस पर पुलिस टीम ने मोखमपुरा गाडोता के बीच एनएच 48 पर नाकाबन्दी कर ट्रक का पीछा कर महला पुलिया के पास ट्रक को रुकवाया। तलाशी में ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब के 742 कॉर्टन मिले। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी जसाराम जाट को गिरफ्तार किया और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना फुलेरा पुलिस ने 3.47 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को पकड़ा
इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ फुलेरा श्रवण कुमार मय टीम द्वारा आरोपी संदीप सांसी पुत्र भंवर लाल उम्र 26 साल, निवासी फुलेरा को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ 03.47 ग्राम स्मैक जब्त की है। उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया है कि जिले में नशे रोकथाम तथा इसका कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन नॉकआउट चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा, सीओ दूदू दीपक खण्डेलवाल, सीओ सांभरलेक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में कार्रवाई के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित कर थाना दूदू, मौखमपुरा एवं फुलेरा क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।