परिवार को लगा ऐसा ग्रहण की 5 दिनों में तीसरी बार लगी आग

दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ की की रावनियों की ढाणी में एक ही परिवार में 5 दिनों में गुरुवार को तीसरी बार आग लग गई। आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार रावणियों की ढाणी की विदामी देवी कुमावत के 10 अक्टूबर को खेत में रखें करीब 800 कड़वी के पूलो में आग लग गई थी जबकि 14 अक्टूबर को पुनः उसी स्थान पर पूलो में आग लगी जिससे करीब 400 पुले जलकर राख हो गए। दो बार लगी रहस्यमई ढंग से आग के कारणों का पता लगा ही रहे थे कि दूसरे ही दिन गुरुवार को उनके घर में एक छप्पर में आग लग गई जिससे छप्पर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया । रहस्यमई ढंग से लग रही आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। बार-बार आग लगने के कारण लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं तथा आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि एक ही परिवार में बार-बार आग लगने का कारण समझ में नहीं आ रहा है।

Most Read