गढ़ चौराहे पर आतिशबाजी और मिठाइयां बांटकर मनाया उत्सव
चूरू। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में चूरू के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गढ़ चौराहे पर भव्य जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कर जीत का उत्सव मनाया।गौरतलब है कि दिल्ली में 27 वर्षों बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत की खुशी पूरे देश में देखी जा रही है।कार्यक्रम का नेतृत्व मण्डल अध्यक्ष यशोदा सुरेश सारस्वत और धर्मेन्द्र राकसिया ने किया। कार्यकर्ताओं ने गढ़ चौराहे पर इकट्ठा होकर मिठाइयां बांटी और जश्न मनाया।इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, सुरेश सारस्वत, धर्मेन्द्र राकसिया, दीनदयाल सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मदनगोपाल बालाण, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सुरेश मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।इस जश्न में मोहनलाल गढ़वाल, असलम डायर, राकेश दाधीच, चन्द्रप्रकाश शर्मा, गोगराज सैनी, आकाश, किशन किरोड़ीवाल, रावतमल गढ़वाल, गणेश सैनी, बाबू टेलर, ओम इन्दोरिया, कपिल रक्षक, रजत शर्मा, अनिल सैन, प्रकाश नायक और सुभाष महर्ष, राठी, फरियाद खान, संदीप पाटील, नितिन हटवाल, निखिल प्रजापत और हरिश वर्मा सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
: