वी यूनाइट फाउंडेशन की ओर से आमेर में एनीमल फीडिंग कार्यक्रम आयोजित

जयपुर। राजधानी स्थित एसएमएस अस्पताल, रेलवे स्टेशन पर वी यूनाइट फाउंडेशन की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया। फाउंडेशन सचिव पंडित विजय शर्मा ने बताया कि असहाय लोगों को कम्बल वितरण के साथ ही आमेर में हाथियों को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया। इसके साथ ही पक्षियों को दाना डाला गया। फाउंडेशन हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए संभव प्रयास करता है। इस दौरान तनीषा तंवर, भरतराज, आशीष शर्मा, यश बग्गा, रीमा अग्रवाल, अंकिता शर्मा, अभिषेक, कुनाल राठौड़, प्रथम मिश्रा, आर्यन, यशिका, मोना शर्मा, चारु बग्गा, मन्नत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।