कंवर का बास स्थित दक्षिण मुखी बालाजी स्थान एवं बालाजी गौशाला में होगा आयोजन, निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा, कथा वाचक साध्वी सुभद्रा (गंगाती वाली) के श्रीमुख से बरसेगी अमृत वाणी
जयपुर। कंवर का बास स्थित दक्षिण मुखी बालाजी स्थान एवं बालाजी गौशाला में कल बुधवार से कथा वाचक साध्वी सुभद्रा (गंगाती वाली) के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा एवं गौकथा का आयोजन किया जाएगा। 10 दिसम्बर तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा एवं गौकथा से पूर्व बुधवार प्रात: 7.15 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा श्री जोरावर सिंह बाबा मंदिर, पूनियों की ढाणी, सारंग का बास से प्रारम्भ होकर श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर, गौशाला कंवर का बास पहुंचेगी। सर्व पूजा विधि के बाद दक्षिणमुखी बालाजी महाराज, नर्मदेश्वर मादेव, पाण्डज्ञल पूजन एवं गणपति वंदना के पश्चात कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। इस दौरान नव कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 5 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक होगा। 10 दिसम्बर को विशाल भव्य भण्डारा होगा।