मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी एवं आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद हुआ पोस्टमार्टम

देवली: तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक दिनेश योगी का शव सोमवार की शाम नेगडिया पुलिया के पास बनास नदी में बरामद कर लिया गया। मंगलवार को सबेरे जब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने लगी तो मृतक के परिजन एवं समाज बंधु इस बात पर अड़ गए कि मृतक की हत्या की गई है तथा जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं हो जाता वे शव नहीं उठाएंगे। बाद में उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक के आश्वासन के बाद ही पोस्टमार्टम किया जा सका।
उल्लेखनीय है कि पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने 29 नवंबर को लापता हुए युवक दिनेश योगी का शव सोमवार शाम बनास नदी में से करीब 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया था। देर रात हो जाने के चलते शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा करवाया जाने लगा तो योगी (नाथ) समाज के लोगों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त हो गया कि मृतक दिनेश योगी की हत्या की गई है जब तक हत्या का मामला संबंधित आरोपियों के खिलाफ दर्ज नहीं हो जाता शव नहीं उठाएंगे। उधर मृतक की पत्नी आरती निवासी हनुमान नगर, देवली ने मारपीट कर हत्या की नियत से बनास नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। बाद में नाराजगी के चलते पुलिस ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान गोरक्षनाथ संगठन द्वारा परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने एवं आश्रितों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। 
उपखंड अधिकारी मनोज मीणा ने आस्वासन किया कि उनकी मांगों को सरकार तक भेजा जाएगा लेकिन नाथ समाज इस बात पर अड गया कि उन्हें लिखित में आश्वासन दिया जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा मोटाराम बेनीवाल ने भी धरना स्थल पर नाथ समाज के लोगों से वार्ता कर आस्वस्त किया कि उनकी वाजिब मांगे सरकार से मंगवाई जाएगी वही जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने भी मोबाइल पर नाथ समाज के लोगों को समझा कर शव उठाने के लिए राजी किया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष पप्पूनाथ ने बताया कि प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने एवं मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सहमति दे दी। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि पुलिस ने दिनेश के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों एवं नाथ समाज के लोगों द्वारा सहमति दे देने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।