जयपुर। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत पंच दिवसीय प्रशिक्षण परियोजना में अल्फा योगा कॉलेज एवं अल्फा स्कूल फुलेरा, जयपुर के संस्था निदेशक घीसालाल (जाट) कालीरावणा को अतिरिक्त निदेशक डॉ. सूचि स्मिता चटर्जी एवं उप-निदेशक डॉ. लोकेश शर्मा द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया। यह पंच दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय कुक्कुट शाला खातीपुरा, जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में रहना एवं खाना नि:शुल्क रहा। प्रशिक्षण शिविर में कृष्ण कुमार गुर्जर, सतवीर यादव, प्रकाश मीणा, रामकिशोर यादव, श्रीराम मीणा, दिनेश योगी, चंद्र प्रकाश सैनी एवं मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
: