समर्थकों ने मनाया पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जन्मदिन

शनिवार को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक के विधायक सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर जयपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर आमेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रोजदा की श्रीकृष्ण गौशाला में गौमाता को हरा चारा और गुड़ खिलाकर पायलट का जन्मदिन मनाया गया। कांग्रेस नेता तेजपाल नारायण कुलरिया  ने बताया कि सचिन पायलट युवाओं के लिए प्रेरणादायक नेता हैं और उन्हें उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उनके दीर्घायु की कामना की।
कुलरिया ने बताया कि सचिन पायलट ने अपने पिता के पथचिन्हों पर चलकर राजस्थान की राजनीति में एक नई दिशा प्रदान की है। आज के युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हुए राजनीति में कदम रख रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने केक काटकर और गौसेवा कर पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान मोहन कुलरिया ,ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल भूखल , गोपी राम घोड़ेला अध्यक्ष गौशाला ,पुर्व सरपंच जयराम कुमावत, , सी.बी. यादव, बंशी खडोतिया , रामकुमार गोलाड़ा, सुरेश गुर्जर,ऐश्वर्य अटल पंचायत समिति सदस्य, गोरधन मीणा, , रवि बागड़ा, सियाराम सैनी, दिनेश भुखल, विनायक मीणा, अजय मीणा, हरिमोहन राजोरिया, नानू सिंह,हेमराज भुखल, , नानू सिंह धीरावत, , गणेश बुनकर, कालूराम मोर्य, बंशी मंडीवाल , कल्याण सहाय कुड़ी, रामसिंह मीणा, प्रभू ठेकेदार , किशन कुमावत, अजय मीणा, हरिमोहन राजोरिया , पुष्कर कुलरिया  आदि उपस्थित रहे।