जयपुर ग्रामीण पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान, विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 98 अपराधी किए गिरफ्तार

जयपुर। जिला  ग्रामीण में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा वांछित अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 98 अपराधियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पुलिस थाना फुलेरा द्वारा की गई कार्यवाही में कुल 8 वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनमें आबकारी अधिनियम में 1, 3 गिरफ्तारी वारंटी, 4 आदतन अपराधी दबोचे गए।
इसी प्रकार पुलिस थाना मनोहरपुर द्वारा कुल 29 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनमें शांति भंग में 26, एक गिरफ्तारी वारण्टी, एक स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना सामोद द्वारा कुल 5 अपराधी, पुलिस थाना आंधी द्वारा 3 अपराधी, पुलिस थाना जोबनेर द्वारा 16 अपराधी, पुलिस थाना सांभरलेक द्वारा 7 अपराधी, पुलिस थाना चन्दवाजी द्वारा 11 अपराधी, पुलिस थाना रेनवाल मांजी द्वारा कुल 6 अपराधी, पुलिस थाना रेनवाल द्वारा 6 और पुलिस थाना कालाडेरा द्वारा कुल 7 अपराधी गिरफ्तार किए गए।