विधानसभा चुनाव झुंझुनू में शिवकरण जानू की दावेदारी और जीत के मजबूत समीकरणों पर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व की नजर
झुंझुनूं। विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश में 7 सीटों पर चुनाव का ऐलान होने वाला है।झुंझुनू विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के कहीं दावेदार भी सामने आ रहे हैं , लेकिन प्रमुख रूप से गीतांजलि ज्वे.लर्स समूह के चेयरमैन और प्रमुख समाजसेवी शिवकरण जानू का नाम मुख्य पैनल में शामिल है। विभिन्न मीडिया एजेंसी और पार्टी के कराए गए सर्वे में शिवकरण जानू का नाम प्रमुखता से सामने आया है। झुंझुनू की जनता को जानू की सादगी, सरलता और विकास के प्रति समर्पण पसंद है। जानू का व्यापारी वर्ग में विशेष प्रभाव है और जनमानस में अच्छी प्रतिष्ठा है। किसी भी तरह की गुट बाजी और विवाद से दूर रहने वाले जानू सब को स्वीकार्य है तथा साफ-सुथरी छवि है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी की विचारधारा से शिवकरण जानू 1991 से जुड़े हुए हैं और तन मन धन से सहयोग दे रहे हैं। जानू के पास कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम है, जो चुनाव कैंपेनिंग का महत्वपूर्ण आधार है। झुंझुनू में बीजेपी की सीट को जीतने के लिए स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं के साथ जानू के प्रदेश नेतृत्व से मजबूत और प्रभावशाली संपर्क है। झुंझुनू में होने वाले सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शिवकरण जानू की सक्रिय भागीदारी है। व्यापारिक क्षेत्र में मजबूत पकड़ के साथ जानू मीडिया फ्रेंडली और आम जन के सहयोगी हैं। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र की 35 ग्राम पंचायतों 81 गांवों और चार नगर निकायों समेत झुंझुनू शहर और ग्रामीण इलाके के संपूर्ण डेटाबेस के साथ शिवकरण जानू की पूरी तैयारी है।
: