पीएमओं डॉ. निठारवाल ने प्रकृति वंदन एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया अपना जन्मदिन

खाटूश्यामजी। लोक विख्यात तीन बाणधारी बाबा श्याम की पावन पुण्य दिव्य धरा, परम्परा और परिवर्तन के अनूठे संगम की साक्षी खाटूश्यामजी के राजकीय उप जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल ने अपना जन्मदिन प्रकृति वंदन एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया। प्रकृति को परमेश्वर मानने वाले प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. गोगराज सिंह निठारवाल ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए अभिप्रेरित करने के लिए उप जिला अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर अनूठे अभिप्रेरणीय अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। “धरती का श्रंगार हैं पेड़, जीवन का आधार हैं पेड़” इसी संदेश और संकल्प के साथ पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई। इस अवसर पर उप जिला अस्पताल स्टाफ़ सहित कई शिक्षाविद, पत्रकार, समाजसेवी और  गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।