‘पीएम से मिले सीएम’; चला कयासों का दौर..लेकिन अभी मंत्रिमंडल विस्तार का दिन है दूर!

मुख्यमंत्री भजनलाल ने रविवार को नई दिल्ली में की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, इधर-राजस्थान के सियासी हलकों में दिनभर रही सियासी गहमागहमी

मुख्यमंत्री ने बताया शिष्टाचार भेंट; प्रधानमंत्री को सौंपा रिपोर्ट कार्ड और राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर मांगा समय, कई केंद्रीय मंत्रियों से भी की मुलाकात


जयपुर/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर समय मांगा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के राजनीतिक हालात और प्रदेश में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद से लेकर अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उप चुनाव और अन्य राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए भी सीएम भजनलाल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। जानकारी मिली है कि मुलाकात में राजस्थान के सियासी हालातों पर विस्तार से चर्चा हुई है। सरकार के सात महीने का रिपोर्ट कार्ड सीएम ने दिया है। साथ ही उप-चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी अवगत कराया है। इसके अलावा ईआरसीपी योजना को लेकर भी सीएम ने पीएम मोदी को रिपोर्ट सौंपी है। दिल्ली दौरे के दौरान भजनलाल शर्मा की विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात हुई। 

फिलहाल राज्य में बनाए जा सकते है 9 और मंत्री, इन्हीं पर टिकी है निगाहें
सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी मिल रही है। इस बैठक में राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा के पहले मंत्रिमंडल गठन में कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें से सुरेंद्र पाल टीटी श्रीकरणपुर से चुनाव हारने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में इस समय सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में 21 मंत्री हैं। अभी 9 मंत्री और बनाए जा सकते हैं। वहीं, किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर असमंजस है।

जन कल्याण से संबंधित योजनाओं को लेकर मार्गदर्शन मिला: सीएम
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- नई दिल्ली में 140 करोड़ देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत की विकास यात्रा के नेतृत्वकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया।


9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट होगी
दरअसल, राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लिए भजनलाल सरकार 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करने जा रही है। इस समिट को लेकर सरकार देश और विदेश में रोड शो कर रही है। कुछ दिन पहले समिट को लेकर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स्विट्जरलैंड में रोड शो करके आए हैं। दो दिन पहले मुंबई में इन्वेस्टर मीट हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्योग जगत के कई दिग्गजों से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया था।

इन्वेस्टर मीट में राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप, वेदांता ग्रुप, जेएसडब्लू ग्रुप, टाटा ग्रुप, वारी ग्रुप, डालमिया गु्रप और स्टार सीमेंट के साथ अक्षय ऊर्जा, सीमेंट, केमिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स, नागरिक उड्डयन और आईटीआई के अपग्रेडेशन जैसे कई क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू किए। समिट को लेकर अब तक सरकार करीब साढ़े 6 लाख करोड़ के एमओयू साइन कर चुकी है।