जयपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा द्वारा जोबनेर पंचायत समिति पर ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर के नेतृत्व में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी द्वारा चार्जशीट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकताओं ने बुनकर के नेतृत्व में हाथों में अग्रेजी वर्णमाला में एनीमी ऑफ डेमोक्रेसी मतलब लोकतंत्र का दुश्मन की तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी एवं देश के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्यवाही एवं नेशनल हेराल्ड की संपति को मनमाने तरीके से जब्त कर सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही हैं। केंद्र सरकार एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही हैं इसके विरुद्ध कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता डटकर सच्चाई की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर, किसान नेता बनवारी लाल कुड़ी, पूर्व प्रधान रामप्रकाश पिपलोदा, युवा नेता रोशन खद्धा, नरेन्द्र शर्मा, सरपंच रूपनारायण रुण्डला , यतिश वर्मा, शारदा सेपट, जगदीश वर्मा, विमला जाजोरिया, मनीष पाराशर , मनोज मीणा, नवीन बुरी, लालचंद वर्मा, जगदीश झाझड़ा, हंसराज सैनी, सुरेश जैन, मुकेश बम्ब, महेन्द्र कुमार जैन, रामपाल चावला, हीरालाल जाजोरिया, बन्शी सांकला, राम बाबू सोनी, लाल चंद बागड़ी सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे ।
: