आरजीपीआरएस के राष्ट्रिय सचिव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा

बांसवाड़ा: राजीव गाँधी पंचायत राज सन्घठन के राष्ट्रिय सचिव और राजस्थान के प्रभारी जयंती भाटिया ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा की आदिवासी क्षेत्र में मतदाता उनको कहे या नहीं कहे वोट कांग्रेस को ही देते है क्योकि डॉ आंबेडकर ने कांग्रेस के नेत्रत्व में ही संविधान लिखा और उससे ही लोकतंत्र चल रहा है यह बात आदिवासी भी जानते है उन्होंने कहा की जय जगत का नारा सबके कल्याण के लिए है इसकी भावना सबको साथ लेकर चलने की है. भाटिया ने कहा राजीव गाँधी पंचायत राज सन्घठन का उदेश्य संविधान का 73 और 74 संशोधन लागु करवाना है इसके लिए जाग्रति का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने कहा की बांसवाडा में कांग्रेस मजूबत है इसको देश में मजबूत करना है.सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमला शंकर मइडा ने कहा की आगे आने वाले पंचायत राज चुनाव में हम फिर से कांग्रेस का जिला प्रमुख और प्रधान बनायेंगे. किसान सेना के शाहिद मंसूरी ने कहा की बांसवाडा में समस्या पलायन की है साथ ही विस्थापन होता है जिसके बाद मुआवजा नहीं मिलता है. सन्गठन के प्रदेश मिडिया प्रभारी मिलन चाहिल ने बताया की वे तिन वर्षो से इस सन्घठन से जुड़े है अनेक प्रशिक्षण में भाग लिया है जो भी कार्यकर्ता इस सन्गठन से जुड़ता है उसमे नेत्रत्व क्षमता आती है और आगे बढ़ता है. मिडिया प्रभारी भारत दोसी ने बताया की सम्मेलन में रुकमनी आर्य, गायत्री खंट, डॉ नसीम पठान, सहनाज बी, सुनील मीणा, सरपंच कालूराम चरपोटा, प्रकाश चरपोटा ,मानसिंह चरपोटा,जिम्मी सराफ,पूर्व प्रधान प्रज्ञा, मनोज श्रीमाल,पार्षद कमरुनिषा, बच्चू लाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने भाग लिया संचालन धीरजमल डामोर ने किया.

Most Read