जयपुर@ नवंबर-दिसंबर में इस साल के आखिरी सीजन के दौरान जयपुर शहर में 6 हजार से अधिक शादियों का अनुमान है। इसके लिए 850 विवाह स्थल, सरकारी कम्युनिटी हॉल, होटल्स और बैंक्वेट्स हॉल में बुकिंग हो चुकी है। इनमें 80 प्रतिशत बुकिंग इस उम्मीद से की गई है कि सरकार समय रहते शादी-समारोहों में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ाकर 200 तक कर देगी।वजह यह भी है कि इस साल का शादियों का सर्दी का सीजन देवउठनी एकादशी 25 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान कुल 8 सावे रहेंगे। इसके बाद मलमास लगने, शुक्र अस्त होने, तारा लगने के चलते अगले साल अप्रैल तक अबूझ सावों को छोड़कर कोई शादी का मुहूर्त नहीं होगा।ज्योतिशास्त्री पंडित दिनेश मिश्रा के अनुसार वर्ष 2021 में विवाह मुहूर्त अप्रैल से प्रारंभ होंगे। क्योंकि, 15 दिसंबर से प्रारंभ खरमास नए साल में 14 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद गुरु व शुक्र ग्रह अस्त होने की वजह से वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे और 21 अप्रैल रामनवमी से शहनाइयां बजना शुरू होंगी।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन में लगातार बढ़ रही छूट-
नवंबर-दिसंबर के सावों के लिए 60% विवाह स्थल बुक हो चुके हैं। सरकारी कम्युनिटी हॉल 100% बुक कराए जा चुके हैं। उधर, राज्य सरकार ने 31 अक्टूबर तक शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे रखी है। जबकि, केंद्र सरकार की गाइडलाइन में लगातार इसमें बढ़ोतरी की जा रही है। ऐसे में यहां के लोगों को भी उम्मीद है कि 100 से 200 लोगों के शामिल होने की छूट आगामी सावों से पहले मिल जाएगी।