जयपुर संभाग के तीन जिलों में इंटरनेट सेवाओं को शुरू नहीं किया गया है। जयपुर, दौसा व अलवर में इंटरनेट बंद रहेगा। जयपुर संभागीय आयुक्त सीतारामजी भाले की ओर से यह आदेश जारी किए गए है। दो जुलाई की शाम पांच बजे तक इंटरनेट को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। वहीं, संभाग के सीकर व झुंझुनूं में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को जयपुर संभाग के तीन जिलों में भी इंटरनेट को शुरू किया जा सकता है।
चार दिन में चौथा आदेश
जयपुर संभाग में चार दिन में चौथा आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत नेटबंदी की जा रहीं है। पहला आदेश 28 जून, दूसरा 29 जून, तीसरा 30 जून और चौथा आदेश एक जुलाई को जारी किया गया है। पहले के जारी तीन आदेशों में जयपुर संभाग के पांच जिलों में इंटरनेट बंद के आदेश थे। लेकिन चौथे आदेश में जयपुर संभाग के तीन जिलों में इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए गए है।
इंटरनेट बंद का खासा असर
उदयपुर प्रकरण की वजह से जयपुर संभाग में लगातार चार दिन से इंटरनेट बंद है। ऐसे में लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट बंद होने की वजह से फुड सप्लाई में आनलाइन पेमेंट, टैक्सी बुकिंग, पेट्रोल पंप व अन्य जगहों पर लोग आनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहें है। जिसकी वजह से हर दिन करोड़ों रुपए के व्यापार का नुकसान हो रहा है।
: