अपनी नाकामियां छिपाने के लिए सीएम इस तरह के आरोप लगाते हैं: पूनियां

जयपुर, सपोटरा में पुजारी की हत्या में मामले में सीएम अशोक गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पलटवार किया है। पूनियां ने कहा कि जब हम देश की बात करते हैं तो सीएम को सांप्रदायिकता नजर आती है।सब जानते हैं कि इस देश में पक्षपात जातिवाद की बातें किसने की। सीएम का बयान दुर्भाग्यपूर्ण था। यह किसी संप्रदाय और जाति का झगड़ा बिल्कुल नहीं था, क्योंकि पूरा गांव की पुजारी परिवार के साथ संवेदनाएं हैं। सरकार अपनी नाकामी को ढकने के लिए और अपनी अकर्मण्यता को छुपाने के लिए यह कह रही है।उन्होंने कहा कि राजस्थान शांत प्रदेश है। मगर कानून व्यवस्था को बचाने के लिए मुख्यमंत्री के पास कोई उपाय नहीं है। अपराधी बेलगाम हो जाए और कोई भी दबंग व्यक्ति किसी निर्बल व्यक्ति को इस तरीके से प्रताड़ित करता है तो यह सरकार की नाकामी है।

बोहरा ने पूनियां को सौंपी रिपोर्ट- जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां को तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपी। बीजेपी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, रामचरण बोहरा एवं भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मीणा ने पिछले दिनों सपोटरा तहसील के बुकना में बाबूलाल वैष्णव के परिवार से मुलाकात कर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की, जिसे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां को सौंपा गया है।