आश्रम के संत पर नेपाली महिला और उसकी बेटी से यौनशोषण करने का लगा है आरोप

जयपुर@सागर चौधरी  करधनी थाना इलाके स्थित एक आश्रम के संत पर नेपाली महिला और उसकी बेटी से यौनशोषण का आरोप लगा है। पीड़िता ने इस संबंध में करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस के अनुसार मूलतया नेपाल हाल झोटवाड़ा निवासी ३५ वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि जुलाई २०१९ में कदम की डूंगरी स्थित आश्रम के संत सीताराम महाराज ने आश्रम में साफ़-सफाई, बाई का काम देने की कहकर रख लिया। पीड़िता अपनी बेटी के साथ वहां रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद संत की नियत ख़राब हो गई और वह अपनी कुटिया में बुलाकर मालिश के बहाने यौनशोषण करने लगा। इसके कुछ समय बाद बाबा १४ साल की नाबालिग बिटिया को भी वह मालिश के लिए बुलाने लगा और उसके साथ भी यौनशोषण करने लगा। जब पीड़िता तंग हो गई तो वहां से आ गई और इस्तगासे के जरिए थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
 

Most Read