जयपुर@ जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के ढोढ़सर गांव स्थित मयूर यूनीकोटर्स फैक्ट्री में एक कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान कालाडेरा थाना इलाके के जालसू गांव के श्रीपुरा निवासी लालाराम शर्मा के रूप में हुई है। आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढोढ़सर स्थित मयूर यूनीकोटर्स फैक्ट्री में मशीन रोल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं मृतक के शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन चौमूं सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर फैक्ट्री के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। और फैक्ट्री के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई हैं। सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। वही फैक्ट्री कर्मचारी एवं मृतक के परिजनों के बीच वार्ता का दौर फिलहाल जारी है। वहीं मृतक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।
: