जयपुर@ मुहाना इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ बदमाशों ने शुक्रवार शाम को बिल्डर पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद बदमाश कार में सवार होकर मौके से भाग गए। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायल बिल्डर केसर नगर निवासी अरविन्द उर्फ लाला को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुहाना थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के थाना इलाकों में नाकाबंदी करवाई। पीड़ित ने रिपोर्ट में कुछ बदमाशों के नाम बताए है। जिन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वह इस्कॉन मंदिर के पास चल रही कंस्ट्रक्शन साइट पर बैठा था। इस दौरान भरतपुर निवासी विनोद कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और अवैध वसूली के लिए पैसे मांगे। मना करने पर 8 से 10 राउंड फायरिंग करके भाग गया। अरविंद की पीठ पर एक और जांघ में तीन गोलियां लगी है। इसके अलावा बाकी राउंड खाली चले गए।
15 दिन पहले भी अपहरण करके की थी मारपीट
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विनोद ने करीब 15 दिन पहले भी बिल्डर अरविंद का अपहरण करने के बाद मारपीट करके पटक गया था। जिसका मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज है। अरविंद भी मूलत: भरतपुर के पथैना गांव का रहने वाला है। और विनोद भी उसी गांव का रहने वाला है। पुलिस दोनों के बीच पुरानी रंजिश मान रही है। विनोद के खिलाफ भरतपुर व यूपी के कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। यूपी और भरतपुर से इनामी बदमाश बताया जा रहा है।