कोटा के नांता में हुआ नये थाने का शुभारंभ
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया उद्घाटन
संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह रही मौजूद
कोटा को आज एक और नये थाने की सौगात नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने दी। कोटा के नांता में नये थाने का शुभारंभ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया इस मौके पर मंत्री धारीवाल ने सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि क्षेत्र में विकसित हुई नई कॉलोनीया एवं औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रवासियों के लिए यह थाना सहायक होगा। कानून व्यवस्था और ज्यादा मजबूत हो सकेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी सहयोग की अपील की।
थाने के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री शांति धारीवाल का पुलिस बैंड के साथ स्वागत किया गया । नांता थाने के शुभारंभ के साथ ही अब कोटा शहर में 21 थाने हो गए है। शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों क्षेत्रवासियों ने भी मंत्री शांति धारीवाल का आभार व्यक्त कर स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता महापौर , उपमहापौर, शिवकांत नंदवाना ब्लॉक अध्यक्ष नेवा लाल गुर्जर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र वासी मौजूद रहे वही पूरा प्रशासनिक अमला भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहा संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह आईजी प्रसन्न खमेसरा कलेक्टर ओपी बुनकर एसपी शरद चौधरी, न्यास सचिव राजेश जोशी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।