राजपुरोहित समाज का बहन बेटी-सखी सम्मेलन 25 एवं 26 मई को जवाली में आयोजन     

राजपुरोहित समाज का बहन बेटी-सखी सम्मेलन 25 एवं 26 मई को जवाली में आयोजन

   

पाली/घेनडी (विकास शर्मा) रानी तहसील के जवाली में राजपुरोहित समाज एक अनूठे कार्यक्रम बहन बेटी सखी सम्मेलन का 25 एव 26 मई को स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने जा रहा है । इस कार्यक्रम को अधिकाधिक भव्य और शानदार बनाने के लिए श्री खेतेश्वर युवा वाहिनी का गठन श्री नरेश सिंह के नेतृत्व में किया गया है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा राजपुरोहित समाज जवाली अध्यक्ष  मोहन सिंह के नेतृत्व में समाजबंधुओं द्वारा तय की गई जिसमें कई तरह के कार्यक्रमो को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत 25 मई को शाम 5 बजे बहनों द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसका प्रारम्भ श्री पूनम सिंह पालीवाल द्वारा विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचारण से किया जाएगा शोभायात्रा का समापन सती माता मंदिर और चारभुजा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ होगा... शाम को सभी के लिए भोजन प्रसादी कार्यक्रम रहेगा।

रात  9 बजे एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे गुजरात के विख्यात भजन कलाकार श्री गोविंद भाई वैष्णव,राजपुरोहित समाज रत्न से सम्मानित महावीर सिंह ,मारवाड़ अंचल में भजन गायकी के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कलाकार गनपत भाई रावल,गायत्री साधक और भजन गायक शोभा राजपुरोहित, और ओट सिंह , अपने अपने सुरीले भजनों की प्रस्तुति द्वारा सभी को भक्ति रस से सरोबार करेंगे । 26 मई का कार्यक्रम जवालेश्वर महादेव परिसर में स्थित श्री विश्वकर्मा भवन में बहन- बेटियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल महोत्सव आयोजित होगा जिसमें बहने अपने अपने कायर्क्रम प्रस्तुत करेगी साथ ही कई तरह के खेल आयोजित किए जाएंगे जिसमे प्रतिभागी के रूप में बहने ही हिस्सा लेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलो में विजेता प्रतियोगियों को राजपुरोहित समाज के भामाशाहो द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। यह अपने आप मे एक विशेष प्रकार का आयोजन होगा जिसमें मंच से लेकर समस्त कार्यक्रम का संचालन बहनों द्वारा ही किया जाएगा ।