माउंट आबू राजभवन में तेलंगाना स्थापना दिवस आयोजित सांस्कृतिक निकटता के लिए आपसी मेल-जोल जरूरी- राज्यपाल

माउंट आबू राजभवन में तेलंगाना स्थापना दिवस आयोजित सांस्कृतिक निकटता के लिए आपसी मेल-जोल जरूरी- राज्यपाल

 

जयपुर, 2 जून। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को माउंट आबू राजभवन में तेलंगाना मूल के लोगों से संवाद किया।

 

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत विविधता में एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से राजभवन स्तर पर राज्यों के स्थापना दिवस मनाने की पहल की गई है। उन्होंने तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज ही के दिन वर्ष 2014 में तेलंगाना राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था, इस दृष्टि से यह देश का सबसे युवा राज्य है।

 

राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न राज्‍यों में भाषाई, रहन-सहन,  खान-पान की विविधता के बाद भी हमारे यहां एकता का भाव है । इसी से समरसता का निर्माण होता है। उन्होंने सांस्कृतिक निकटता के लिए आपसी मेल-जोल को जरूरी बताते आह्वान किया कि दूसरे राज्य के मूल निवासी अन्य राज्यों में प्रवास करते समय स्थानीय कार्यक्रमों में भागीदारी रखें और स्थानीय लोगों को भी अपनी संस्कृति से परिचित कराएं। राज्यपाल ने उपस्थित लोगों से एक- एक कर परिचय प्राप्त किया तथा उनसे संवाद कर उनके कार्य एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।  तेलंगाना के मूल निवासी एम. श्रीनिवास ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

इस अवसर पर सिरोही के जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल, माउंट आबू के उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ पलानिचामी एस. सहित तेलंगाना के मूल निवासी उपस्थित रहे।