S2S कोचिंग एवम् डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने भी किया योग

 

राजधानी में  योग दिवस की धूम

S2S कोचिंग एवम् डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने भी किया योग

निदेशक उमेश चौधरी ने बताया योग का महत्व

योगाचार्य अनिल खोखर ने कराया योगाभ्यास

जयपुर ;-
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर  निजी कोचिंग और इंस्टिट्यूट भी पीछे नहीं रहे। राजधानी के कई इलाकों में सरकारी  कार्यालयों और अस्पतालों में भी योग के कार्यक्रम किए गए। इसी कड़ी में योग भगाए रोग का संदेश देने के लिए s2s कोचिंग एवम डिफेंस एकेडमी ने इनोवेटिव तरीके से योग दिवस मनाया।  इस अवसर पर s2s संस्थान के डायरेक्टर उमेश चौधरी ने  बताया कि  योग दिवस पर संस्थान के विद्यार्थियों  ने खातीपुरा के एक निजी पार्क में योग  क्रियाएं करके जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर  छात्रों को संबोधित करते हुए  उन्होंने योग का महत्व बताया और  योग हमारे जीवन में कितना परिवर्तन ला सकता है इस पर विस्तार से अपनी बात रखी । योग शिविर  में  द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित योगाचार्य अनिल  खोखर ने शरीर को मजबूत करने में योग की भूमिका के बारे में बताया और आह्वान किया कि योग हमारी प्राचीन विधा है और हमें इसे आगे ले जाने के लिए काम करना होगा।  इस पर संस्थान के छात्रों ने पूरे मनोयोग से योग किया और संकल्प लिया कि  वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट ,हमारा समाचार।