भादसोड़ा - सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भादसोड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर - 2025 आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं में ग्रामीणों को लाभांवित किया गया। ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पात्र लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पालनहार योजना से जुड़े प्रमाणपत्र और पॉलिसी दस्तावेज भी जारी किए गए। वही, सुथारिया खेड़ा (भादसोड़ा खेड़ा) के लोगों ने शिविर प्रभारी को पत्र सौंप कर सिंगल फेस की लाइट सोहन खेड़ा फीडर से हटवाकर भादसोड़ा गांव के फीडर से जोड़ने की मांग की। शिविर में भदेसर प्रधान सुशीला कुंवर, उपखण्ड अधिकारी रजनी मीणा, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, अतिरिक्त विकास अधिकारी भीमराज जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी बाल किशन शर्मा, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, ग्राम पंचायत प्रशासक डॉ. शम्भू सुथार, अशोक अग्रवाल, रमेश चंडालिया, जगदीश तेली, राधे सुथार, विमल अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।