बालाजी चिल्ड्रन पेराडाईज सिनियर सैकेण्डरी स्कूल खिंवाड़ा विज्ञान वर्ग का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम
पाली/घेनड़ी (विकास शर्मा) ; बालाजी चिल्ड्रन पेराडाईज सिनियर सैकेण्डरी स्कूल खिंवाड़ा के डायरेक्टर व संस्थान प्रधान प्रकाश चंदेल ने बताया कि लगातार पांच बार राज्य बोर्ड 12th व 10th में बालाजी स्कूल शत प्रतिशत रिजल्ट देता आ रहा है। इस साल भी विज्ञान वर्ग का 100% रिजल्ट रहा है प्रथम श्रेणी -11, द्वितीय श्रेणी -10 कुल 21 छात्र इस वर्ष 2023 में फिर राज्य बोर्ड 12 th(science.) मे परीक्षा परिणाम मे युधिष्ठर शर्मा पुत्र श्री हीरालाल बांता का परीक्षा परिणाम मे 77.40% अंक प्राप्त कर के अपने क्षैत्र खिवाडा मे प्रथम स्थान प्राप्त कर के बालाजी नगरी खिवाडा का नाम रोशन किया ,कुसुम चौधरी सुपुत्री कानाराम जी घेंनडी ने 71.80% अंक प्राप्त कर कक्षा में दूसरा स्थान व सिद्धार्थ सुपुत्र दिगंबर प्रसाद ने 71.40% प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया । गत वर्षो में बालाजी स्कूल खिंवाड़ा ने राज्य मेरिट ,जिला मेरिट दिया है साथ ही हर साल गार्गी पुरस्कार, प्रियदर्शनी पुरस्कार मिला , 12 वी बोर्ड के गत वषों के होनहार विद्यार्थी विनिता सोनी 85.80 %(2022), ध्रुवआचार्य 85.60%( 2022) ,विनय प्रताप सिंह 85.40% (2022), देवेंद्र चौधरी 89.20 (2021) खुशवीर सिंह 87.80 (2021)कमलेश भाटी 87.60 (2021),तितिक्षा चारण 95.80% (2020) राज्य मेरिट में सातवा स्थान व, जिला मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया , प्रेक्षा उदावत 88.80% अंक ( 2020), प्रियंका मेवाड़ा 87% अंक (2020) को सरकार द्वारा स्कूटी प्राप्त कि हमारे सहयोगी संवाददाता विकास शर्मा ने विद्यालय की 5 वी बार निरंतर सफलता के बारे में पूछे जाने पर
चंदेल ने बताया कि सपना एक कारवॉ निरंतर उत्कृष्ट मंजिल की ओर हमारे प्रयास एवं छात्र छात्राओं के विश्वास कि बदौलत बच्चो की कड़ी मेहनत ,स्टाफ के निरंतर प्रयास एवं माता पिता के सहयोग एवं विश्वास से ही निरंतर 5 वे वर्ष भी संस्थान ने शत प्रतिशत परिणाम दिया ।