करवा चौथ कल, रात 8.07 बजे दिखेगा चांद

भरतपुर@ करवा चौथ पर्व 4 नवंबर को मनाया जाएगा। चंद्रोदय बुधवार की रात करीब 8.07 बजे हो सकता है। इस साल कोरोना के कारण महिलाओं के लिए व्रत ज्यादा कठिन है। क्योंकि संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि इम्युनिटी को मजबूत रखा जाए। इसलिए एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना पाजीटिव होकर नेगेटिव हो चुकी महिलाएं निर्जला व्रत रखने से परहेज करें तो बेहतर होगा। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 6007 केस पाजीटिव आ चुके हैं, जिसमें 5643 रिकवर हो चुके हैं। करीब दो हजार महिलाएं पाजीटिव होकर नेगेटिव हो चुकी हैं।डायटिशियन चित्रा शर्मा का कहना है कि स्वस्थ महिलाएं भी मंगलवार को सूखे मेवे और फल खाएं, जिससे जिससे शरीर में प्राेटीन, विटामिन और मिनरल्स की कमी नहीं हो। विशेषकर गर्भवती महिलाएं। इससे इम्युनिटी मजबूत रहेगी। क्योंकि पानी की कमी से डिहाइड्रेशन हो सकता है।

ज्वैलरी; कुंदन जडा़ऊ आइटम ट्रेंड में

ज्वैलर्स तरुण गर्ग ने बताया कि सोने के दामो में वृद्धि के कारण लाइट-वेट प्लेन गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी ट्रेंड में है। ब्राइडल लुक फैशन का अहम हिस्सा कुंदन जड़ाऊ और डायमंड फॉलकी के साथ साथ टेंपल ज्वेलरी भी काफी पसंद की जा रही है। गिफ्ट के लिए मंगलसूत्र, फ़र्स्ट लेटर पेन्डेंट मंगलसूत्र और रिंग भी डिमांड में है।

मेंहदी; कोरोना कल्याणम थीम और मेहंदी टैटू

सोलर श्रंगार में मेहंदी का अहम स्थान है। विक्रेता विष्णु सोनी ने बताया कि जरदोजी मेहंदी, ग्लिटर मेहंदी, फिगरेटिव मेहंदी, कल्याणम डिजाइन की ज्यादा मांग है। साथ ही केमिकल मेहंदी और मेहंदी टैटू की डिमांड बढ़ी है। इसमें स्टिकर लगाकर निकालना होता है। ड्रेस की डिजाइन व रंग से मैच करती मेहंदी की भी डिमांड है। इधर, कोरोना के कारण करवाचौथ पर मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पसंद नहीं कर रही हैं। घर पर ही मेकअप पर जोर रहेगा।